भारतीय रेल स्थापित करेगी औद्योगिक पार्क

हिन्दी कोना - Friday, August 26, 2011 7:57:23 AM



 
भारतीय रेल जल्द ही अपना खुद का एक औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करेगी जहां रेलवे के खुद के काम आने वाले यंत्र और उपकरणों का उत्पादन करने वाली इकाइयों को स्थान दिया जाएगा.

रेलवे पहली बार इस तरह की औद्योगिक पार्क योजना में प्रवेश कर रहा है. इसकी घोषणा रेल मंत्री ममता बनर्जी इस बार के रेल बजट में कर सकती हैं. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘रेल उद्योग उद्यान में ऐसी सहायक इकाइयां स्थापित की जाएंगी जो रेलवे की जरूरत का समान बनाएगीं.’

 

 

 

ममता बनर्जी के बजट में नागपुर में यात्री रेलों के लिए ‘स्वच्छ शौचालय’ के विनिर्माण के कारखाने की स्थापना और वाराणसी में डीजल रेल इंजन कारखाने के विस्तार के प्रस्ताव को भी शामिल किया जा सकता है. रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा.

Source- Aajtak



2024 DelhiHelp

Comments

7:11PM 30/5/11 pawan kumar 8527503679


1